NEW DELHI. अमेरिका के 'मदर ऑफ ऑल बम' व रूस के 'फादर ऑफ ऑल बम' को पछाड़ते हुए चीन ने विश्व का सबसे घातक बम बनाने का दावा किया है। परमाणु बम जैसी तबाही मचाने की क्षमता रखने वाला यह बम परमाणु बम के बाद दूसरा सबसे घातक हथियार होगा। चीन ने 'मदर ऑफ ऑल बम' बनाकर दुनिया को हैरान कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट पर गौर करें तो इस घातक बम का परीक्षण चाइना ने H-6K एयरक्राफ्ट से गिरा कर किया गया। चीन कंपनी नोरिन्को (NORINCO) की वेबसाइट पर दिसंबर के अंत में इस बम के परीक्षण का विडियो जारी किया है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब सार्वजनिक रूप से किसी नए बम की विनाशकारी बातें दुनिया को दिखाई गईं। गौरतलब हो कि अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में आईएस के खिलाफ GBU-43/B बम का इस्तेमाल पिछले साल किया था। इस बम को मदर ऑफ ऑल कहा गया था। जबकि चीन भी अमेरिका की ही तरह विध्वंसक बम बना चुका है। अब चीन ने इस तरह का बम बनाने का दावा किया है।
इस महा शक्तिशाली बम की खास बातें
चीन का यह बम अमेरिका के 'मदर ऑफ ऑल बम' की अपेक्षा छोटा और हल्का है। इसकी लंबाई 5 से 6 मीटर है। 3-3.5 किलोमीटर के दायरे में आने वाली हर चीज को तबाह कर दिया। इसके बाद रूस ने इससे चार गुना ज्यादा पावरफुल बम बनाया।
सैनिकों के लैंडिंग जोन बनाने के लिए भी होगा इस्तेमाल
चीन का दावा है कि घने जंगली इलाकों में हेलिकॉप्टर से नीचे उतरने वाले सैनिकों के लिए एक लैंडिंग जोन बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़े...दुनिया का सबसे शक्तिशाली रॉकेट फ़ॉल्कन हेवी लॉन्च