Lucknow. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मो. आज़म खां को निशाने पर रखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर हमला बोला है।
योगी ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि जया प्रदा के लिए आज़म खां की टिप्पणी पर अखिलेश और मायावती की चुप्पी यह बताती है कि सत्ता के लिए ये लोग कुछ भी करने और सहने को तैयार है।
योगी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘‘जया प्रदा जी के ऊपर घटिया और अशोभनीय टिप्पणी आज़म खां की सोच और व्यक्तित्व को दिखाता है। इस पर अखिलेश यादव जी की चुप्पी शर्मनाक है ही, पर स्वयं एक महिला होते हुए मायावती जी का मौन बताता है कि सत्ता के लिए ये लोग कुछ भी करने और सहने को तैयार है।’’