LUCKNOW. इस बार सरकारी गेहूं क्रय केन्द्रों पर कम गेहूं आने का एक कारण बाजार में गेहूं के महंगा होने की संभावना है। वहीं, दूसरा कारण साधन सहकारी समितियों को सरकार से मिलने वाला कमीशन है, जिससे कर्मचारियों का वेतन मिलता है। समितियों पर तैनात सचिवों ने बताया कि उनका पिछले साल का कमीशन बाकी है, जो एफसीआई को देना है।
सूत्र बताते हैं कि राजधानी के सभी विकास खण्डों की समितियों का करीब 36 लाख रुपए पिछले सत्र का बकाया है। इस साल का कमीशन अभी मिलने की कम ही संभावना है। इसलिए समितियों के सचिव गेहूं क्रय करने में अधिक रूचि नहीं ले रहे हैं।
कमीशन न मिलने के सम्बन्ध में मंडल प्रबंधक वैभव कुमार ने कहा कि पिछले साल के कमीशन में काफी कागजी कमियां थीं इसलिए वह रूका हुआ है लेकिन इस बार का पैसा भेजा जा रहा है।