Etawah. यूपी के इटावा स्थित कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को हड़कंप उस वक्त मच गया। जब पीएसी का एक जवान मुनेश यादव वर्दी में सपा की टोपी पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंचा और योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर दी। जिसके बाद सिपाही को डीजीपी ने अनुशासनहीनता के कारण बर्खास्त कर दिया है। हालांकि कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक सपा की टोपी पहनकर योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग करने वाले सिपाही का नाम मुनेश यादव है जोकि इटावा का ही रहने वाला है और नोएडा पीएसी में तैनात है। शुक्रवार को वह वर्दी पहनकर सपा की लोहिया वाहिनी की लाल टोपी लगाकर कलक्ट्रेट पहुंच गया था।
यह भी पढ़ें:-...सपा में विलय को लेकर शिवपाल यादव का चौंकाने वाला फैसला
सिपाही मुनेश ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाकर योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। उसने कहा कि प्रदेश सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर वह राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को देने आया है।
वहीं, डीएम जेबी सिंह ने बताया कि उन्हें कुछ मीडियाकर्मियों से पता चला कि पीएसी जवान कलेक्ट्रेट में सपा की टोपी लगाए घूम रहा है, लेकिन वह जवान उनसे नहीं मिला। कलक्ट्रेट परिसर में उसके घूमने की जानकारी मीडियाकर्मियों ने उन्हें भी दी थी।