Lucknow. उत्तर प्रदेश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक कॉन्स्टेबल ने वर्दी के साथ समाजवादी पार्टी की टोपी लगाकर और हाथ में एक तख्ती लेकर जिला कलक्ट्रेट पहुंच गया और योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग करने लगा। उसकी इस मांग के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। वहीं, डीजीपी ओपी सिंह अनुशासन हीनता के आरोप में कॉन्स्टेबल को ही बर्खास्त कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी कॉन्स्टेबल मुनीश यादव नोएडा में तैनात हैं। मुनीश यादव ने वर्दी पहन समाजवादी पार्टी की टोपी लगाकर और हाथ में "योगी सरकार को बर्खास्त करो" तख्ती लिखी लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गए। कलक्ट्रेट पहुंचते ही मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया।
कॉन्स्टेबल मुनीश यादव ने पत्रकारों से कहा कि योगी सरकार कानून व्यवस्था कायम रखने में विफल साबित हो रही है, इसे बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसे लेकर वह राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देने आए थे, लेकिन जिलाधिकारी जे.बी. सिंह से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है।
इस घटना के बाद से पुलिस और प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने ओ.पी.सिंह ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए अनुशासनहीनता के आरोप में मुनीश यादव को बर्खास्त करने का फैसला सुना दिया। हालांकि कॉन्स्टेबल मुनीश यादव के परिजनों ने बया कि वह मानसिक रूप से परेशान है, इसलिए यह घटना हुई।
यह भी पढ़ें... कांग्रेस का मास्टरप्लान, कैप्टन और सिद्धू की फिर दोस्ती कराएंगे ये दिग्गज नेता