Mumbai. उड़ता पंजाब, विवाह, जब वी मेट और इश्क-विश्क जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके शाहिद कपूर इन दिनों फिल्म कबीर सिंह में नजर आ रहे हैं। शहिद कपूर की फिल्म ओपनिंग वीकेंड में खूब धमाल मचा रही है। फिल्म की कुल कमाई 88.37 करोड़ रुपए हो गई है।कबीर सिंह की बॉक्स ऑफिस पर कमाई को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि ये मूवी पांचवे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
शाहिद ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा-Box office numbers got us like. इस फोटो में शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी और संदीप रेड्डी वांगा दिख रहे हैं। वहीं कियारा आडवाणी ने भी एक बूमरैंग इंस्टा स्टोरी शेयर की है। मूवी की शानदार कमाई से दोनो स्टार्स और डायरेक्टर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
बता दें कि फिल्म कबीर सिंह को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म साउथ की फिल्म का हिंदी रीमेक है। फिल्म में शाहिद का ग्रे शेड किरदार भी देखने को मिला है. कबीर सिंह में शाहिद एक मेडिकल कॉलेज में सर्जन के स्टूडेंट के किरदार में नजर आ रहे है, जो बहुत ही इन्टेलिजेंट रहता है।
फिल्म में उसको अपनी कॉलेज की एक लडकी से प्यार हो जाता है, लेकिन अपनी गुस्से के चलते वह नशे की लत में फंस जाता है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी नजर आ रही है।
शाहिद की कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इस फिल्म ने सलमान की फिल्म भारत को भी पीछे छोड दिया है। यह फिल्म 2019 की सबसे बड़ी नॉन हॉलिडे ओपनर फिल्म बन चुकी है। कबीर सिंह देशभर में 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
यह भी पढ़ें...बड़ी मुसीबत में फंस सकती है RJD, तेजस्वी का लौटना बेहद जरूरी