Patna. जेल में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को बहुचर्चित चारा घोटाला के देवघर कोषागार मामले में कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। सुनवाई के दौरान सीबीआई के जवाब पर लालू प्रसाद की ओर से पक्ष रखा गया। जिस पर कोर्ट ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाया।
बता दें कि जमानत मिलने के बावजूद लालू अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। जेल से बाहर आने के लिए उन्हें दो अन्य मामलों (चाईबासा और दुमका मामला) में भी जमानत लेनी होगी। हालांकि देवघर कोषागार मामले में जमानत मिलने से लालू परिवार के लिए थोड़ी राहत की बात है।
यह भी पढ़ें:-...कर्नाटक का सियासी मामला सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार तक टाला
गौरतलब है कि चारा घोटाले में दोषी ठहराए जाने के बाद 23 दिसंबर, 2017 से लालू प्रसाद रांची के होटवार जेल में बंद हैं। लालू की ओर से देवघर कोषागार मामले में जमानत याचिका दायर की गई थी। इस मामले में सीबीआई की कोर्ट ने उन्हें साढ़े तीन साल की सजा दी है। इसमें से आधी से अधिक सजा लालू काट चुके हैं। जिसको आधार बनाकर जमानत की मांग की गई।