लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोनभद्र में किए गए नरसंहार में 9 लोगों की मौत और 25 लोगों के घायल होने पर दुःख व्यक्त किया है और मृतक आश्रितों को 20-20 लाख रूपए की मदद देने की सरकार से मांग की है।
अखिलेश ने बयान में कहा है कि यह घटना दहशत और दमन की प्रतीक है। अपराधियों को पोषण देने वाली भाजपा सरकार ने जनता की सुरक्षा को अपराधियों के आगे गिरवी रख दिया है। उन्होंने मृतक आश्रितों के प्रति संवेदना जताते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। बता दें कि सूबे के सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मूर्तिया गांव में बुधवार की दोपहर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें नौ लोगों की मौत गई और दर्जन भर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।