Lucknow. काकोरी के दुबग्गा चौराहे पर गुरुवार को टैंपों चालको ने जमकर हंगामा किया। चालकों ने हंगामे के साथ ही संचालन भी बंद रखा। उनका आरोप था कि भाजपा सांसद के बेटे के करीबियों और काकोरी पुलिस द्वारा वसूली की जा रही है। हालांकि पुलिस द्वारा बाद में आश्वासन मिलने के बाद संचालन शुरु हो सका।
टैंपो चालकों ने बताया कि उनसे अवैध वसूली की जा रही है और जब विरोध किया जाता है तो पिटाई की जाती है। बता दें कि गुरुवार को अवैध वसूली और पिटाई के विरोध में ही अवध नहर से दुबग्गा चौराहे तक टैंपो चालकों ने हड़ताल कर दी और हंगामा किया। हालांकि पुलिस से बातचीत और आश्वासन मिलने के बाद संचालन पुनः शुरु हुआ।