Mumbai. बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक दीया मिर्जा आजकल चर्चा में हैं। हाल ही में दीया ने अपने पति साहिल सांगा से अलग होने की बात बताई है। दीया ने साहिल से लव मैरिज की थी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था।
पति से अलग होने के बाद दीया मिर्जा ने एक नए सफर की शुरुआत करते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और एक पॉजिटिव मैसेज भी लिखा है। इस तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं दीया ने तस्वीर में साड़ी पहन रखी है। उनकी इंस्टा स्टोरी पर लगी तस्वीर को देखकर लग रहा है कि वह कहीं घूमने गई हैं।
यह भी पढ़ें... इस एक्ट्रेस को पति ने भेजा तलाकनामा, बोली- मुझे मंजूर...
अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए दीया (Dia Mirza) ने लिखा-"अपने जीवन में तूफानों के गुजरने का इंतजार न करें। बारिश में भी नाचना सीखें"। तस्वीर में दीया बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं। दीया की इस तस्वीर को अब तक 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं।''
दीया ने एक अगस्त को एक पोस्ट में लिखा था- 11 साल साथ में बिताने के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। हम अच्छे दोस्त रहेंगे और एक दूसरे के प्रति प्यार और आदर की भावना रहेगी। हमारी यात्रा हमें अलग-अलग रास्तों तक ले जा सकती है। हमने जो भी समय बिताया हम उसके आभारी हैं। हम अपने परिवार और अपने दोस्तों को उनके प्यार और हमें समझने के लिए धन्यवाद देते हैं। मीडिया से अनुरोध है कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।'