New Delhi. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से स्थिति में बदलाव होने लगा है। राज्य में कई स्थानों से धारा 144 व अन्य पाबंदियां हटाई जा रही हैं। बकरीद को लेकर राज्य में स्थिति को सामान्य करने की कोशिश हो रही है। इस बीच एक खबर ने सबको हैरान कर दिया। बताया जा रहा है कि राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला व महबूबा मुफ्ती के बीच झगड़े की वजह सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्री नजरबंदी के दौरान झगड़ पड़े। दरअसल, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता व पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस नेता व पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को हरि निवास में नजरबंद किया गया था। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद इन दोनों नेताओं को किसी प्रकार से समर्थकों को भड़काने न देने को लेकर यह कदम उठाया गया। लेकिन, अब दोनों नेताओं को अलग-अलग कर दिया है। इसका कारण दोनों नेताओं के बीच झगड़ा होना बताया जा रहा है। दरअसल, दोनों पूर्व मुख्यमंत्री राज्य की वर्तमान स्थिति के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार बताते हुए झगड़ने लगे थे।
सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि हरि निवास में उमर को टहलने की छूट दी गई थी। जबकि, महबूबा ऊपरी मंजिल पर थीं। एक दिन उमर नीचे टहल रहे थे, तभी महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला में कहासुनी होने लगी। दोनों कश्मीर के इन हालात के लिए एक-दूसरे को दोष देने लगे। झगड़ा इतना बढ़ गया कि सुरक्षा बलों को उन्हें अलग-अलग जगहों पर रखने का फैसला करना पड़ा। इस बीच कश्मीर घाटी में हालात तेजी से सामान्य होते दिखने लगे हैं। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दावा किया है कि बकरीद का पर्व राज्य में शांति व सौहार्द्र के माहौल में मनाया जाएगा।