LUCKNOW. हरियाणा में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की महिला विधायक को अंबाला में सर्वजनिक सभा के दौरान थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस द्वारा युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुल्लाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक संतोष सारवान को तलविंदर सिंह नाम के एक युवक ने सरदेही गांव में थप्पड़ मार दिया। हालांकि समय रहते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थप्पड़ मारने वाले युवक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति के मानसिक रूप से परेशान होने की बात से इंकार नहीं किया है।