Mumbai. बॉलीवुड ( bollywood) की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (deepika padukone) अक्सर अपने स्टाइलिश लुक के लिए चर्चा में छाई रहती हैं। हाल ही में दीपिका अपनी एक खास दोस्त उर्वशी केशवानी की शादी में नजर आईं। मेहंदी और संगीत की तमाम रस्मों में दीपिका पादुकोण दिखीं वहीं अब शादी के दिन की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
दरअसर दीपिका का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें शादी की रस्में निभाई जा रही है। वीडियो में दीपिका अपनी बहन अनीशा के साथ पीछे खड़ी नजर आ रही हैं। शादी में दीपिका ने गोल्डन रंग की साड़ी पहनी हुई है। साथ ही हैवी ज्वैलरी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
यह भी पढे़े... आखिर "दबंग 3" से क्यों हटा पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान का गाना?
संगीत सेरेमनी में दीपिका, बहन अनीशा और मां उज्जवला हैं। दीपिका ने इस दौरान ब्लैक कलर की हैवी ड्रेस कैरी की। साथ ही मैचिंग ज्वैलरी उन पर काफी फब रहे हैं। दीपिका की ये ड्रेस सब्यसाची ने डिजाइन की है।
मेहंदी सेरेमनी में जहां दीपिका और रणवीर की जोड़ी ने डांस से धूम मचा दिया था वहीं शादी के फंक्शन के दौरान रणवीर सिंह कहीं नजर नहीं आए। संगीत सेरेमनी के दिन दीपिका ने गोल्डन कलर की ड्रेस कैरी की थी।
रणवीर ने संगीत सेरेमनी के दौरान 'अपना टाइम आएगा' रैप गाया था। रणवीर स्टेज पर हैं तो वहीं दीपिका नीचे खड़ी हैं। रणवीर ने अपने गाने के स्टाइल से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया था।