Lucknow. CBSE Board 2020: परीक्षा बोर्ड (CBSE - Central Board of Secondary Education) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट को लेकर जरूरी खबर आई है। सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 की डेटशीट (CBSE Class 10 and class 12 Board Exam Datesheet 2020) दिसंबर 2019 में जारी कर सकता है।
सीबीएसई ने इस खबर का नोटिफिकेशन जारी किया है। कि सीबीएसई द्वारा जारी किए जाने वाले प्रैक्टिकल परीक्षाओं के शेड्यूल के आधार पर आई है। अब तक ऐसा होता आया है कि सीबीएसई द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी होने के दो महीने के अंदर ही मुख्य परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाता रहा है।
इसके अलावा अगर 2018 की बात करें, तो परीक्षा मार्च-अप्रैल में हुई थी, जिसके लिए डेटशीट जनवरी में जारी की गई थी। वहीं, 2019 में फरवरी से ही परीक्षाएं शुरू हो गई थीं। इसके लिए बोर्ड ने 24 दिसंबर 2018 को डेटशीट जारी की थी। इस बार भी परीक्षाएं फरवरी से शुरू हो रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि सीबीएसई दिसंबर में ही मुख्य परीक्षा की पूरी डेटशीट जारी कर देगा।
यह भी पढ़ें... बाबरी मस्जिद तोड़ने वाले कभी जेल नहीं गए बल्कि उन्हें सम्मानित किया गया : आनंद पटवर्धन
गौरतलब है कि सीबीएसई दोनों कक्षाओं के लिए होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल कुछ दिनों पहले ही जारी कर चुका है। सभी सीबीएसई स्कूलों को ये परीक्षाएं एक जनवरी 2020 से लेकर सात फरवरी 2020 के बीच आयोजित करनी है।