खास बातें-
- हॉस्टल सिक्योरिटी 5500 से 12000 कर दी गई। - अब छात्रों को देने होंगे 1700 रुपये सर्विस चार्ज - प्रशासन की तरफ से बढ़ाई गई फीस को लेकर बवाल - आज छात्र करेंगे यूजीसी के दफ्तर के सामने प्रदर्शन
देश के सबसे प्रतिष्ठित और विश्व प्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरू विश्व विद्यालय में फीस बढ़ोतरी की जंग अभी भी जारी है। यह विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। आज जेएनयू के छात्र यूजीसी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
दरअसल, जेएनयू प्रशासन की ओर से बढ़ाई गई फीस के बाद छात्रों को हॉस्टल सिक्योरिटी फीस के तौर पर अब 55 सौ रुपये की जगह 12 हजार रुपये देने होंगे।
यह भी पढ़ें... पुण्यतिथि विशेष: मदन मोहन मालवीय को महात्मा गांधी ने दी थी महामना की उपाधि
पहले दो छात्रों के लिए बने कमरे का किराया हर महीने 10 रुपये था जो कि अब बढ़कर 300 रुपये कर दिया गया है। वहीं पहले एक छात्र के लिए बने कमरे का किराया हर महीने 20 रुपये था जिसे बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है।
इतना ही नहीं छात्रों को अब सर्विस चार्ज के रूप में 1700 रुपये देने होंगे जो कि पहले जेएनयू प्रशासन खुद भरता था।