Lucknow. राजधानी में गुरुवार (14 नवम्बर) से दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम में द प्लेटफार्म 2019 की शुरुआत हुई। दो दिवसीय (14-15 नवम्बर) इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय विद्यालय अपने प्रांगण में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 के सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक विद्यालयों ने मेजबान स्कूल द्वारा आयोजित हिंदी/ अंग्रेजी से संबंधित कला, नाट्य कला, गायन-वादन तथा नृत्य एवं तकनीकी (रोबोटिक्स, एनीमेशनसाईंस मॉडल) के साथ ही खेल(फुटबॉल, क्रिकेट आदि) में अपनी प्रतिभागिता दी जाएगी।
प्रतियोगिता को लेकर प्रधानाचार्या नीरू भास्कर ने बताया कि इसमें तकरीबन 600 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। डीपीएस का मानना है कि सभी बच्चों में प्रतिभा होती है। लेकिन जरुरी नहीं है कि सभी को प्लेटफार्म मिल जाए। लेकिन आयोजित द प्लेटफार्म 2019 उनकी प्रतिभा को मंच दे रहा है, जिससे बच्चों की प्रतिभा निकल कर बाहर आए।