Lucknow. मध्य प्रदेश में बीते विधानसभा चुनावों के बाद से ही कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पार्टी से नाराज चल रहे हैं। इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के समर्थक विधायक सुरेश खेड़ा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य खुद की नई पार्टी बना सकते हैं।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी की पोहरी विधानसभा सीट से कांग्रेस (Congress) विधायक सुरेश रथखेड़ा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं होंगे, लेकिन यदि वह कांग्रेस (Congress) छोड़ते हैं तो नई पार्टी बना सकते हैं, फिलहाल अभी ऐसा नहीं लगता कि वह कांग्रेस (Congress) छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) यदि नई पार्टी बनाते हैं तो उनके साथ जाने वाला मैं पहला व्यक्ति बनूंगा। बता दें कि कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अपनी ट्वीटर प्रोफाइल से कांग्रेस हटा लिया है और उसकी जगह समाजसेवी लिख दिया है। इसके बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें...
नाथूराम को लेकर संसद में संग्राम,राहुल गांधी ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को बताया आतंकी
मोदी सरकार ने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई